उत्तराखंडसियासत

उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर बनी ऋतु खंडूड़ी

first woman speaker of Uttarakhand: देहरादून। कोटद्वार की नवनिर्वाचित विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर बन गई है। राज्य की पांचवी विधानसभा में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। ऋतु खंडूड़ी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया था। एकमात्र उनका ही नामांकन आने पर वह निर्विरोध चुनी गई।

विधानसभा परिसर के सभा मंडप में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को सदन के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन की घोषणा की। जिसके बाद वह छठवें विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर पीठासीन हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च संसदीय आदर्शों और परंपराओं के निर्वह्न के प्रति सदन को आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने सदन के संचालन में सदस्यों से सहयोग की अपील भी की।

बता दें कि वर्ष 2000 से उत्तराखंड विधानसभा में प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, हरबंस कपूर, गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष रहे। वहीं काजी मोहिउद्दीन, हरबंस कपूर, मातवर सिंह कंडारी, डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल और बंशीधर भगत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button