Uttarakhand: कैबिनेट में भले ही किसी मंत्री को अभी तक कोई पोर्टफोलियो नहीं मिला है, लेकिन मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल प्रेमचंद अग्रवाल को सीएम की संस्तुति पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ऋषिकेश से निर्वाचित विधायक अग्रवाल 29 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री का दायित्व संभालेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के लिए विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री के दायित्व के लिए ऋषिकेश से चौथी बार निर्वाचित प्रेमचंद अग्रवाल के नाम की संस्तुति की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि उन्हें यह दायित्व अगले पांच सालों के लिए मिला है या फिर दी गई जिम्मेदारी तात्कालिक सत्र के लिए ही है।
नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद ही माना जा रहा था कि पांच साल विधानसभा अध्यक्ष पद के उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें अगले पांच साल संसदीय कार्यमंत्री का दायित्व दिया जा सकता है। मंत्रिमंडल को विभागों के बंटवारे के बाद यह दायित्व उनके पास रहेगा या इसके साथ ही उन्हें कुछ और विभाग भी मिलेंगे, इसपर फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है।