देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) भू-कानून, ग्रेड पे, गैरसैंण राजधानी और उपनल कर्मियो के मसलों पर मुखर होने लगी है। दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने इन मुद्दों को महीने भर में हल करने के लिए सीएम धामी को पत्र भेजा है। कहा कि धामी ने चुनाव के दौरान भू-कानून, ग्रेड पे और उपनल कर्मियों की समस्याओं को सरकार आने पर एक महीने में सुलझाने की बात कही थी।
उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में कहा कि चुनाव के समय पर उनके द्वारा पुलिसकर्मियों के ग्रेड पर को एक महीने में लागू करने का वायदा किया था। वहीं भू-कानून लागू न कर पाने पर धामी ने मलाल भी जाहिर किया था।
सेमवाल ने कहा कि धामी सरकार पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे के मसले को महीनेभर में पूरा करे। साथ ही तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भू-कानून में किए गए संशोधनों को निरस्त कर राज्य के हित में एक सशक्त भू-कानून को लागू करे। पत्र में उपनलकर्मियों को दिए गए आश्वासन को भी पूरा करने की मांग की है।
यूकेडी नेता सेमवाल ने याद दिलाया कि भाजपा के 2017 के घोषणापत्र में 100 दिनों में लोकायुक्त गठित करने का वायदा किया था, लेकिन 2022 के दृष्टिपत्र से लोकायुक्त का मुद्दा गायब रहा। कहा कि धामी सरकार लोकायुक्त और गैरसैंण राजधानी के मुद्दों को भी हल किया जाए।