
Uttarakhand Assembly Chunav 2022: देहरादून। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने विभिन्न माध्यमों से मुख्य चुनाव आयुक्त को पार्टी की ओर से शिकायतें भेजी हैं। जिसमें उन्होंने विभागों में नियुक्तियों, आबकारी विभाग में पदोन्नति, स्थानांतरण आदि बिंदुओं को उठाया है।
शिकायत पत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का राज्य सरकार लगातार उल्लंघन कर रही है। बताया कि राज्य सरकार ने बीकेटीसी में अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद की है। ऐसे में आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी नियुक्तियां रद्द कर संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्यो से अलग रखे।
इसके अलावा उन्होंने राज्य बाल आयोग, राज्य महिला आयोग में नियुक्तियों, राज्य आबकारी आयुक्त का स्थानातरण, आबकारी संबंधित व्यापारिक समझौते व टेंडर आदि, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग आदि में नियुक्तियों और स्थानांतरण के मामलों को पत्र में उठाया है। साथ ही मांग की कि समस्त निर्णयों से संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें रद्द करने और संबंधित अधिकारियों को चुनाव से अलग रखने की मांग भी की है।
सुरेंद्र कुमार ने यह मांग भी उठाई कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य सरकार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से तत्काल रोका जाए। बताया कि पार्टी की ओर से उनके द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को ऑनलाइन, मोबाइल एप, ई-विजल और फ़ैक्स के जरिए शिकायतें भेजी गई हैं।