ऑफिस में बार-बार देरी से आना अब पड़ेगा भारी
जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश, बायोमैट्रिक हाजिरी हुई जरूरी
Dehradun News: देहरादून। जनपद में आरटीओ ऑफिस में मुख्यमंत्री के छापे के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कार्यालयाध्यक्षों को बार-बार देरी से आने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से जारी निर्देश में कार्यालयाध्यक्षों से अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्धारित समय में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही बार-बार देरी से आने और अवकाश स्वीकृति के बगैर गैरहाजिर कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम आर राजेश कुमार ने कार्मिकों के हर दिन कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली का हर हाल में उपयोग करने को कहा है। साथ ही इसकी नियमित समीक्षा के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा कि देरी से आने और पुनररावृत्ति होने की स्थिति में संबंधितों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिचित की जाए।