देहरादून। उत्तराखंड शासन ने यूक्रेन से वापस लौट रहे राज्य के निवासियों के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब उन्हें स्वदेश लौटने पर अपने घर तक पहुंचने के लिए किराया नहीं चुकाना पड़ेगा। सारा खर्च उत्तराखंड राज्य क्षरा वहन किया जाएगा।
उत्तराखंड शासन की ओर से अपर सचिव अतर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित और स्थानिक आयुक्त कार्यालय दिल्ली को प्रेषित आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है। जिसमें यूक्रेन से लौटे राज्य के नागरिकों की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराने की बात भी कही गई है।
आदेश में कहा गया है कि यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखंड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग-8, उत्तराखण्ड शासन की ईमेल आईडी – ukhomesection8@gmail.com के साथ-साथ आधिकारिक रूप से सृजित किए गए व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रेषित किए जाने तथा भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के सम्बन्ध में ट्रेन, बस एवं टैक्सी में से जिस माध्यम से भी उनके द्वारा जाने की इच्छा प्रकट की जाय, की निःशुल्क व्यवस्था आपके कार्यालय द्वारा की जायेगी और इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वहन किया जायेगा।