Rishikesh: यूक्रेन से लौटने पर ‘तमन्ना’ का जोरदार स्वागत
परिजनों ने ली राहत की सांस, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने भी जताई खुशी

ऋषिकेश। रूस के हमलों के बाद यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौटी एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना त्यागी का जोरदार स्वागत किया गया। बेटी के लौटने पर परिजनों के साथ ही कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जताई। साथ ही सरकार से यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीयों को भी तेजी से स्वदेश लाने की मांग की।
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग के बाद यूक्रेन से भारतीयों के लौटने का सिलसिला जारी है। आज ऋषिकेश निवासी तमन्ना त्यागी भी सकुशल अपने घर लौटी। उसके लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं खबर लगने पर उसके घर पर उसके स्वागत के लिए क्षेत्र वासियों का तांता लग गया। एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी साथियों के साथ यूक्रेन यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिवस्क कॉलेज में अध्ययनरत थी।
स्वदेश लौटने के बाद आज अपने घर पहुंची तमन्ना का कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खुशी जताई कि ऋषिकेश की बिटिया सकुशल अपने घर लौट आई है। कहा कि ऐसे ही हजारों भारतीय छात्र और नागरिक अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं, उनकी स्वदेश वापसी के लिए सरकार तत्परता दिखाए। मौके पर बृजपाल सिंह राणा, दिनेश रावत, शैलन्द्र भंडारी, प्यारेलाल जुगरान, मनीष मिश्रा आदि मौजूद थे।