ऋषिकेश। शास़्त्रीनगर जनकल्याण समिति ने जल निगम से क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधियों ने इस बाबत निगम के प्रोजेक्ट अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को जल निगम के प्रोजेक्ट अधिकारी आरके सिंह को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीनगर, उग्रसेन नगर और नंदूफार्म क्षेत्र का सीवर लाइन बिछाने के लिए कई बार सर्वे होने के बाद भी आज तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई। जबकि नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन के लिए करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत है।
समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद पैन्यूली ने बताया कि समिति द्वारा इस बाबत कई बार जल निगम के अधिकारियों से लेकर नगर निगम तक से मांग की गई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशानियां का सामना कर रहे हैं।
समिति ने मांग के साथ ही चेताया कि जल्द ही क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, देवराम सेमवाल, विजय सेमवाल, सतीश चौधरी, विनय कुमार, महेश शर्मा शामिल थे।