देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के विवादित बयान पर कांग्रेस इतना भड़की कि मामला थाने तक पहुंच गया। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कार्यकर्ताओं के साथ पलटन बाजार स्थित कोतवाली में गौतम के खिलाफ तहरीर दी है।
बता दें कि गौतम ने एक दिन पहले एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विवादित बयान की आलोचना की। कहना था कि जिस व्यक्ति के परिजनों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, उसके बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कोई कैसे कर सकता है?
सोमवार को इस मामले में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी और कार्यकर्ताओं ने पलटन बाजार कोतवाली पहुंचकर दुष्यंत गौतम के खिलाफ तहरीर दी है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर भाजपा और गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।
इस दौरान दसौनी ने कहा कि राहुल गांधी के नाम पर भाजपा नेता की अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए उनके द्वारा अभद्र टिप्पणियों की आशंका पहले से ही थी।
2 Comments