उत्तराखंडसियासत

ग्रामीण वोटर्स के द्वार, पहुंचेगा कांग्रेस परिवार

गांधी जयंती के दिन वरिष्ठ नेता करेंगे एक दिन गांवों में प्रवास

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। मिशन 2022 के लिए कांग्रेस भी जमीन पर मशक्कत में जुट गई है। कांग्रेस के नेता अब राज्यभर में ग्रामीण वोटर्स को राज्य के मौजूदा हालात बताने, गांधी के कॉन्सेप्ट को समझाने और उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए एक दिन गांवों में प्रवास करेंगे। इसके लिए कांग्रेस ने 600 न्यायपंचायतों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुवार को श्यामपुर स्थित एक धर्मशाला में मीडिया से गांवों के प्रवास कार्यक्रम को साझा किया। बताया कि जनसंपर्क मिशन के तहत आयोजित प्रोग्राम में प्रदेश की प्रत्येक न्यायपंचायत तक पहुंचा जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसी ग्रामीणों के यहां रात बिताएंगे।

यह भी पढ़ें :- गौतम के बयान पर भड़की कांग्रेस, पहुंचे कोतवाली

प्रवास के उद्देश्य पर धस्माना ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की नाकामियों, देश में बढ़ती बेरोजगारी, सार्वजनिक उपक्रमों की नीलामी, बर्बाद होती खेती किसानी आदि से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्हें महात्मा गांधी द्वारा की गई ‘भारत की कल्पना’ की जानकारी भी देंगे।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस के भीतर ‘हरदा’ के बयान पर ‘ऐतराज’ क्यों?

बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पार्टी के नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी करेंगे। टाइमिंग को लेकर मीडिया के सवाल पर बोले ब्रह्मास्त्र तभी चलाया जाता है, जब युद्ध का अंत करना हो। इशारों में भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि शिशुपाल की 99 गालियों को भगवान कृष्ण ने भी माफ किया था। उसके बाद ही सुर्दशन चक्र निकाला।

यह भी पढ़ें :- 1949 में ही कौंध गया था ‘टिहरी बांध’ का ‘आइडिया’

इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, देवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button