
देहरादून। दून के बाद अब एयरपोर्ट से तक आवाजाही के लिए भी अब लोगों को स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिल सकती है। इस बारे मे एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ सहमति बन गई है। शुरूआत में दो बसों के संचालन की उम्मीद जताई गई है।
सिटी परियोजना के सीईओ डॉ. आर. राजेश कुमार के अनुसार स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से वार्ता हो चुकी है। बसों के उपलब्ध होते ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सहस्त्रधारा होते हुए दून तक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह या नवंबर माह की शुरुआत में इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हो जाएंगी। जिसके बाद इस साल के अंत तक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के सहस्त्रधारा रूट पर शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के बीच दो स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।
बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा। लोग ईको फ्रेंडली और वातानुकुलित बसों का सफर कर सकेंगे। दून में पहले से संचालित स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का सफर लोगों को लुभा रहा है।