अफवाह फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता पर मुकदमा
Rishikesh : हरिद्वार राजमार्ग पर एमडीडीए के निर्माणाधीन डिवाडर क्षतिग्रस्त होने के मामले में अफवाह फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ संबंधित ठेकेदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक ठेकेदार लव कोहली ने तहरीर दी। बताया कि हरिद्वार रोड पर एमडीडीए के निर्माणाधीन डिवाइडर को 05 जुलाई की रात एक वाहन चालक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक गोवंश भी चोटिल हुआ। आरोप है कि कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व अन्य ने वाहन से क्षतिग्रस्त डिवाइडर मामले को बरसात से टूटना और घटिया निर्माण बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पोस्ट से उनके साथ ही एमडीडीए और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की छवि धूमिल करने का प्रयास किया।
नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जयेंद्र रमोला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
One Comment