
ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने पंचायत चुनाव में समर्थित प्रत्याशियों की मजबूती के लिए काम करने का निर्णय लिया। कहा कि चुनाव में पार्टी ऐसे उम्मीदवारों के पक्ष में कार्य करेगी जो कांग्रेस संगठन के साथ सक्रिय हैं।
रविवार को छिद्दरवाला स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आयोजित हुई। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। दावा किया कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता पंचायत चुनाव में उन्हें असली जगह दिखाएगी।
मौके पर रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती सेमवाल, विजयपाल रावत, विजयपाल पंवार, शार्दूल नेगी, पूरण चन्द रमोला, अलका क्षेत्री, सुनीता बंसल, विजय बिष्ट, सूरत सिंह रांगड, रवि राणा, हरभजन चौहान, राकेश कंडियाल, किशोर सिंह, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, मदन शर्मा, करतार नेगी, शाहिद अली, सूरज भट्ट, ललित बहुगुणा, राजेंद्र बिष्ट, मुकेश, राहुल, दौलत सिंह, राम सिंह रमोला, बाबूलाल, सूरत सिंह, राहुल सैनी, शाहरुख, रोहित नेगी, जितेन्द्र कुमार, तेजपाल कलूडा, आशा सिंह, हरि सिंह राणा, केके थापा, कमल रावत, विजय रावत आदि मौजूद थे।