देहरादूनः आईएसबीटी में जलजमाव से मिली निजात

देहरादून। वर्षों तक मानसून के दिनों में परेशानी का सबब बने आईएसबीटी ड्रेनेज के स्थायी समाधान से लोगों को जलजमाव से निजात मिल गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेग्युलर मानिटरिंग के साथ ड्रेनेज कार्यो को बरसात से पहले पूरा कराया।
बता दें कि मानसून सीजन के दौरान देहरादून शहर के एंट्री प्वाइंट आईएसबीटी चौक में जलभराव से राहगीरों के लिए समस्या बनी रहती थी। जल जमाव कई बार दुर्घटनाओं का भी कारण भी बनता रहा। अब यहां समस्या दूर होने से आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी में ड्रेनेज सिस्टम के सभी 15 चैंबर, ढक्कन, रोड ब्लैकटाप, विद्युत लाइन भूमिगत, ड्रेनेज-सीवरेज लाइन की पूरी सफाई की गई है। यहां तक कि इस काम को रिकॉर्ड टाइम में पूरा कराया गया। डीएम की बेहतर प्लानिंग और स्मार्ट सिटी बजट से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है।