युवारोजगार

जॉब अलर्ट: UKSSSC की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए 854 पदों पर भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस परीक्षा में कुल 2,16,519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन के हिसाब से इसे राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा है।

आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञापन संख्या – 29/UKSSSC/2021 में स्नातक स्तरीय 854 विभिन्न रिक्त पदों पर 04 और 05 दिसंबर 2021 को तीन पालियों में भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया गया है। साथ ही 17 नवंबर को परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी हो जाएंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विस्तृत जानकारियों के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in को देखते रहें। इसका विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button