Crime: छिद्दरवाला में मृत मिली युवती की हुई पहचान
• हत्या के आरोपी ने चीला शक्ति नहर में कूद कर की आत्महत्या

Crime News : देहरादून। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर छिद्दरवाला क्षेत्र में तीनपानी फ्लाईओवर के पास मिले युवती के शव की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि युवती की हत्या के आरोपी ने भी चीला शक्ति नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली है। युवती देहरादून में तैनात एक पुलिस दारोगा की बेटी बताई गई है।
सोमवार सुबह राहगीरों से रायवाला पुलिस को तीनपानी फ्लाईओवर के पास खून से सना युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवती का गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी भेज दिया था। युवती की शिनाख्त में जुट गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छिद्दरवाला में मिली मृत युवती की पहचान आरती डबराल पुत्री शिव प्रसाद डबराल के रुप में हुई है। दारोगा शिवप्रसाद डबराल देहरादून शहर कोतवाली में तैनात हैं। उनका परिवार ऋषिकेश में ही रहता है। बताया गया कि युवती बर्थ डे पार्टी में गई थी।
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात चीला शक्ति नहर में कूदे युवक शैलेंद्र भट्ट की आत्महत्या के मामले को युवती की हत्या से जुड़ा माना जा रहा है। एसडीआरएफ चीला नहर में कूदे युवक की तलाश में जुटी हुई। वहीं पुलिस की जांच भी जारी है।