Rishikesh: नगर में 29 अगस्त को निकलेगी भव्य संस्कृत शोभायात्रा

ऋषिकेश। पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय में आयोजित संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में प्रस्तावित संस्कृत सप्ताह और शोभायात्रा पर चर्चा की गई। बताया कि 29 अगस्त को नगर क्षेत्र में संस्कृत शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शनिवार को संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक के बाद उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जनार्दन कैरवान और नेपाली संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ओम प्रकाश पूर्वाल ने संस्कृत सप्ताह और शोभायात्रा के बारे जानकारी दी। बताया कि 29 अगस्त को नगर में भव्य संस्कृत शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र, शिक्षकों के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाएं प्रतिभाग करेंगी।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनीता ममगाईं, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य और संस्कृत शिक्षा के निदेशक शिवप्रसाद खाली द्वारा किया जाएगा। शोभायात्रा भरत मंदिर झंडा चौक से आरंभ होकर नगर भ्रमण के बाद त्रिवेणी घाट में संपन्न होगी। बताया कि संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में नवीन भट्ट, विजय जुगलान, शांति प्रसाद मैठानी, सुशील नौटियाल, विनायक भट्ट, विपिन बहुगुणा, सुरेंद्र भट्ट, सुभाष चंद्र डोभाल, पुरुषोत्तम कोठारी आदि मौजूद रहे।