राज्य स्थापना दिवस पर नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान
• स्वर्ण जयंती सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित, स्वच्छता की दिलाई शपथ

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों और नदी तटों नदियों पर सफाई अभियान चलाया गया। वहीं स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित सिंह नेगी ने राज्य निर्माण में दिव्यांगजनों की सहभागिता और योगदान को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत बताई। एनआईवीएच में कार्यरत अमित नेगी एक दुर्घटना मे अपनी दोनों आंखें खो चुके हैं। वर्तमान में वह दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विभिन्न रोजगार परक व उपयोगी कार्य कर रहे हैं।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान 45 से अधिक विद्यालयों के बच्चों और सामाजिक संगठनों के साथ पर्यावरण मित्रों ने 1320 किलो कूड़ा एकत्र किया। जिसे निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। कहा कि स्वच्छता अभियानों से स्वच्छ ऋषिकेश, सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा विद्यालयों और सामाजिक संगठनों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ताकि स्वच्छ भारत मिशन व राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, रमेश रावत, ब्रांड एंबेसडर विनोद जुगलान, दीपक शर्मा समेत निगम स्टाफ व विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।