
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी की है। प्रदेशभर में 20 नवंबर को प्रस्तावित बूथ प्रशिक्षण के तहत ऋषिकेश विधानसभा के 171 बूथों से जुड़े कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने बैठक की।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर 20 नवंबर को प्रदेशभर में बूथ ट्रेनिग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दून रोड स्थित कार्यालय में कांग्रेसजनों की बैठक में ऋषिकेश विधानसभा में प्रशिक्षण की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई।
बताया कि कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा आमजन तक पहुंचाने और चुनाव प्रबंधन के बारे में दिल्ली से आए ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। कांग्रेस को बूथस्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को खास टिप्स दिए जाएंगे। ताकि बूथ की मजबूती के साथ चुनाव को जीता जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विजय सारस्वत ने बताया कि ऋषिकेश में 20 नवंबर को झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण शुरू होगा। जिसमे विधानसभा क्षेत्र के 171 बूथों के कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे। बताया कि प्रशिक्षण के लिए दिल्ली से टीम पहुंचेगी। कार्यक्रम में खास तौर पर प्रदेश की सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रहेंगी।
बैठक में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, डॉ. केएस राणा, प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, मनोज गुसाईं ,लल्लन राजभर, विजयपाल रावत, महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे आदि मौजूद रहे।