
श्रीनगर। श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के चलते अलकनंदा नदी किनारे JCB मशीन के साथ फंसे ऑपरेटर और हेल्पर को पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया।
पुलिस के अनुसार एनआईटी के समीप एक JCB मशीन अलकनंदा नदी किनारे काम कर रही थी, कि अचानक डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। जिसके चलते JCB मशीन समेत फंसे उसके चालक और हेल्पर डूबने लगे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : जॉब अलर्ट: UKSSSC की सबसे बड़ी परीक्षा की तारीख घोषित
सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद JCB चालक धर्मेंद्र, निवासी रोहतक, हरियाणा और हेल्पर लकी को सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : Accident: अलकनंदा में गिरी कार, एक बचाया, एक लापता
घटना के करीब मौजूद लोगों का कहना था, कि डैम प्रबंधन द्वारा अक्सर बिना पूर्व सूचना के पानी छोड़ा जाता रहा है। जिसके चलते हमेशा बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।