
श्रीनगर। बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार देररात एक कार श्रीयंत्र टापू के समीप अलकनंदा नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की यूनिट ने पत्थर पर अटके एक व्यक्ति को सुरिक्षत निकाला। जबकि कार सवार एक अन्य के लापता होने की जानकारी हैं
श्रीनगर पुलिस के मुताबिक घटना करीब एक बजे रात की है। पुलिस को एक कार के श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा में गिरने की सूचना मिली। तत्काल फायर सर्विस और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची। देखा कि एक व्यक्ति नदी में पत्थर पर अटका है। टीम ने रस्सों के सहारे किसी तरह उस आदमी को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : जॉब अलर्ट: UKSSSC की सबसे बड़ी परीक्षा की तारीख घोषित
पुलिस ने घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। बताया कि कार में सवार दूसरा व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। घायल व्यक्ति के अनुसार कार में दो लोग सवार थे। दोनों हरिद्वार जिले के नारसन कला के रहने वाले हैं। वह बदरीनाथ जा रहे थे।