शिखर हिमालय डेस्क
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए स्वरोजगार एक अच्छा माध्यम है। इसके जरिए एक व्यक्ति अपने साथ कई लोगों को रोजगार देने की क्षमता को विकसित कर सकता है। धामी ने यह बात मेगा स्वरोजगार शिविर में कही।
मंगलवार को आईटीआई परिसर में सीएम धामी ने मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि स्वरोजगार शिविर के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है। केन्द्र और राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं।
यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को विकसित करने की जरूरत : धामी
धामी ने कहा कि जनपदों में भी स्वरोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें संबंधित विभागों और बैंकर्स को स्टॉल लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो। कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित के लिए अधिकारियों को प्रत्येक दिन 02 घंटे जन सुनवाई और निस्तारण करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें :- एयरपोर्ट से दून के बीच भी चलेंगी स्मार्ट बसें
उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अभी तक 113 करोड़ रुपये के लोन मंजूर हो चुके हैं। 10,000 से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें :- शनि चलेगा जब सीधी चाल, पांच राशियों का होगा कमाल
इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र और चेक भी बांटे। मौके पर विधायक खजान दास, डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार, सीडीओ नितिका खंडेलवाल और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
2 Comments