
Navjot Singh Sidhu Resigns: पंजाब में फिर से घमासन शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजकर सबको चौंका दिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने और दलित चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया है। लेकिन आज अचानक ही नवजोत सिंह सिद्धू ने एकबार फिर कांग्रेस के अंदर की कलह को सामने ला दिया है।
हालांकि सिद्धू ने त्यागपत्र के आखिर में यह जरूर लिखा है कि मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा। यह भी लिखा है कि “इंसान का पतन समझौते से होता है। मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।” इसके बावजूद उनके इस्तीफे के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्ध के इस्तीफे को लेकर माना जा रहा है कि वह नए मंत्रिमंडल में अपने कुछ चहेतों को शामिल न करने से नाराज हैं। एक कारण मंत्रिमंडल के चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं करने की भी बताई जा रही है। सिद्धू मंत्रिमंडल के कुछ चेहरों के अलावा डीजीपी और मुख्य सचिव के मामले में भी उनसे न पूछने जाने से भी नाराज बताए जा रहे हैं। अब इस्तीफे को उनकी नाराजगी का कारण माना जा रहा है।