स्पीकर अग्रवाल ने बांटे 10-10 हजार के चेक
कोरोना काल में अपने परिजनों को खोने वालों को बंधाया ढांढ़स

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। कोरोना काल में अपनो को गंवाने वाले परिवारों को क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ने ढांढ़स बंधाया है। उन्होंने न सिर्फ हरवक्त सहयोग का भरोसा दिया है, बल्कि आर्थिक सहायता के तौर पर विवेकाधीन कोष से 10-10 रुपये के चेक भी दिए हैं।
बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी में किसी न किसी व्यक्ति ने अपनों को खोया है। क्षेत्र से भी कई लोग कोरोना से जंग हार गए। बताया कि ऐसे 85 मृतक आश्रितों को विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। कहा कि कोरोनाकाल में देशभर के कई लोगों की जान गई, जो कि बेहद दुखद है।
यह भी पढ़ें :- स्वरोजगार करें, औरों को भी रोजगार दें : धामी
यह सब सुनते वक्त कार्यक्रम में आश्रितों के आंसू छलक गए। इसबीच अग्रवाल ने ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि जो जा चुके हैं, वह वापस नहीं आ सकते हैं। लिहाजा, अब आत्मनिर्भरता के साथ खुद के बल पर खड़े होने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें :- विजय, सुबोध, हरक, सतपाल और यशपाल को भी मिली अहम जिम्मेदारियां
मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक भूपेंद्र सिंह, जिला संपर्क प्रमुख राकेश शर्मा, पार्षद राजेश दिवाकर, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, चेतन चौहान, रीना शर्मा, लव कांबोज, प्रधान भगवान सिंह महर, सोबन कैंतुरा, विजयलक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद थे।