
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए साफ सफाई के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से कला और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 10 स्कूलों के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पेंटिंग प्रतियोगिता का रिजल्ट 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन घोषित होगा।
बुधवार को नगरपालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ गंगा नमामि गंगे और सोर्स सेग्रिगेशन विषय पर आधारित चित्र बनाए। इस दौरान छात्र-छात्राओं से नगर क्षेत्र को साफ रखने और गंगा स्वच्छता के उद्देश्य को को हासिल करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील भी की गई।
यह भी पढ़ें :- छात्र-छात्राओं ने जानें रैबीज के लक्षण और उपचार
ईओ ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री स्कूल, पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, मदर मैरिकल और प्रेमानंद स्कूल आदि विद्यालयों के 85 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बताया कि गांधी जयंती पर विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा
यह भी पढ़ें :- स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नागरिकों और सैलानियों को किया जागरूक
इस अवसर पर वीरेंद्र दत्त कुड़ियाल, सुरेश स्वामी, विमला बडोला, रिचा मंडल, रश्मि बुटोला, शालिनी शर्मा, रामकृष्ण पोखरियाल, अनुराधा गोयल, भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज आदि मौजूद थे।