
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ सुभल फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वर्गाश्रम क्षेत्र के नागरिकों और सैलानियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल भी शामिल हुए। कहा कि गंदगी से आजादी ही असली आजादी है। इससे एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों और सैलानियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इसके लिए प्रत्येक च्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।
यह भी पढ़ें :- बदमाशों ने की चाकू से गोद कर युवक की हत्या
अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान ने साफ-सफाई व्यवस्था को मुकम्मल रखने में स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की। फाउंडेशन के निदेशक विजय शंकर राय ने बताया कि संस्था लगातार स्वच्छता जागरूकता को लेकर क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- विजय, सुबोध, हरक, सतपाल और यशपाल को भी मिली अहम जिम्मेदारियां
मौके पर सभासद नवीन राणा, सफाई निरीक्षक अर्जुन भंडारी, मुरली शर्मा, आदेश तोमर, रिया शर्मा, प्रियंका मदवान, शिव राजेश, हरीश आदि मौजूद थे।
One Comment