उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को विकसित करने की जरूरत : धामी

एडवेंचर फेस्ट में सीएम ने पर्यटन सुविधा और निवेश प्रकोष्ठ के निर्माण की घोषणा

शिखर हिमालय डेस्क
देहरादून। मालसी में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन परियोजनाओं के विशेषज्ञों के साथ मिलकर पर्यटन सुविधा और निवेश प्रकोष्ठ के निर्माण करने की घोषणा की।

सोमवार को सीएम धामी ने उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट में प्रतिभाग कर प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। हरसाल करोड़ों पर्यटक आते हैं। पर्यटन उद्योग को स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल उद्योग के रूप में विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा ईको टूरिज्म विंग का गठन किया जाएगा। शहरी विकास और आवास विभाग पर्यटन स्थलों के लिए बहुस्तरीय कार लिफ्ट के लिए एक परियोजना भी शुरू की जाएगी। पर्यटन से जुड़े प्रस्तावों पर पर्यटन विभाग द्वारा ही कार्यवाही करेगा।

सीएम ने कहा कि नवंबर, 2021 में कुमाऊं के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। खेल विभाग द्वारा पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में नई पॉलिसी लाई जा रही है। उनका सरलीकरण किया जा रहा है। उत्तराखंड को आने वाले दस वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनाने का प्रयास किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम सर्विस प्रोवाइडर बनकर अधिक लाभ पा सकते हैं। पर्यटकों को सुविधाएं मिलने से पर्यटन रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सरकार का प्रयास है कि राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ाकर पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा दिया जाए। हम पर्यटन समेत प्रदूषण रहित पर्यटन और विंटर टूरिज्म को विकसित करने पर भी कार्य कर रहे हैं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित हो रहे हैं।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि फेस्ट में पर्यटन और संबंधित गतिविधियों के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है। विश्व पर्यटन दिवस की इस वर्ष की थीम ‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन’ है। इस अवसर पर फिक्की के टूरिज्म विंग की राज्य संयोजक डॉ. नेहा शर्मा, किरन टोडरिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button