Youth Drowned in Ganges: ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत नीम बीच में आज फिर से दिल्ली के एक युवक के डूबने की खबर है। युवक अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी है। अभी तक डूबे युवक का कुछ पता नहीं चला है।
हादसा मंगलवार सुबह नीम बीच का बताया गया है। पुलिस के मुताबिक गंगा में डूबाय युवक अंकुश (22) पुत्र सुभाष चंद निवासी अमेर कॉलोनी गोखेलपुर दिल्ली साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार सुबह नीम बीच पर नहाते समय वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया।
सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मगर, फिलहाल युवक का पता नहीं चला है। टीम युवक को सर्च करने के प्रयास में जुटी हुई है।