उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

केदारनाथ पहुंचे CM, यात्रा और पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

6 मई को कपाट खुलने के दिन PM Modi के आने की संभावना, तैयारियों में जुटे अधिकारी

Kedarnath Dham: रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ पहुंच कर पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ ही यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लिया। सीएम के इस दौरे को केदारनाथ के कपाट खुलने के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के धाम पहुंचने की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा है। धामी ने निर्माण कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मंगलवार को केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्थापथ को जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही मंदिर परिसर के आसपास निर्माणाधीन पहाड़ी शैली में भवनों की जानकारी हासिल की।

उन्होंने यहां कार्यरत मजदूरों का हाल भी जाना और अधिकारियों को उनकी समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। स्थलीय निरीक्षण में मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में पड़े मलबे, निर्माणाधीन सामग्री को हटाने के साथ बर्फ पिघलने पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसबीच पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार प्रवेशद्वार बनाया जाएगा। बरसात के दौरान ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया केदारघाटी में ब्रह्म कमल वाटर पार्क का निर्माण किया जाएगा। बताया कि वर्तमान में धाम के निर्माण में 700 श्रमिक कार्यरत हैं।

यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी ली। यात्रियों की सुविधा के लिए ठहरने, पेयजल, वर्षाकाल में रैन सेटर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही। धामी ने मंदाकिनी व सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार और रेलिंग बनाने की बात कही।

उन्होंने वासुकीताल ट्रैक को विकसित करने से जुड़ी जानकारी लेकर जल्द काम शुरू करने को कहा। मौके पर विधायक शैलारानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

छह मई को पीएम के केदारनाथ आने की संभावना
अगले महीने 6 मई के दिन केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बाबा के धाम पर मत्था टेकने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि संभावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों को चाक चौबंद किया जा रहा है। सीएम धामी के आज के दौरे को भी पीएम के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button