ऋषिकेश
हरिद्वार में आयोजित होगी सहकार भारती की राष्ट्रीय बैठक

ऋषिकेश। सहकार भारती की उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय बैठक आयोजित होगी। हरिद्वार में प्रस्तावित बैठक को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की।
सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अमित शांडिल्य ने यह जानकारी दी। बताया कि दो और तीन मार्च को हरिद्वार में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की सफलता के लिए संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंदेल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ संस्था के पदाधिकारियों की कार्यकारिणी बैठक के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर अनिल मैखुरी, प्रदीप, मनीराम नौटियाल आदि मौजूद थे।