
नानकमत्ता। उत्तराखंड में हर रोज किसी न किसी इलाके से गुलदार, भालू और हाथी के हमलों की खबरें आ रही हैं। पहाड़ में दिन ढलते ही लोग दहशत में जी रहा है। सबसे अधिक खतरा मासूमों को बना हुआ है। ऐसी ही दुखद खबर उधमसिंह नगर के नानकत्ता से आई है। यहां गुलदार एक मासूम को चारपाई से उठाकर ले गया।
यह भी पढ़ें :- 16 साल बाद बर्फ में मिला भारतीय सैनिक का शव
जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता के विडौरा मझौला गांव में सोमवार देर शाम गुलदार पांच वर्षीय मासूम को उस वक्त झपट कर ले गया, जब वह आंगन में चारपाई पर लेटा था। गुलदार ने दबे पांव आंगन से बच्चे को उठा लिया। जैसे ही परिजनों को बच्चा चारपाई से गायब मिला, दहशत फैल गई। आनन-फानन में गांव के लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू की।
ग्रामीणों के मासूम नदी के किनारे घायल हालत में मिला। उसके गले में गुलदार के दांतों के निशान थे। बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें :- हैवान पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तब से गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वनविभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
One Comment