ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत शीशमझाड़ी स्थित वेदांत घाट पर पांच साल की एक मासूम गंगा में बह गई। एसडीआरएफ ने मासूम की तलाश को गंगा में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। हादसे के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक दिल्ली स्थित अशोकनगर से एक परिवार तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। रविवार सुबह वेदांत घाट पर परिवार के सदस्य स्नान के लिए पहुंचे। इसी बीच पांच साल की आशी पुत्री अमरनाथ पैर फिसलने से गंगा में बह गई। आशी के बहते ही परिजनों में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
आशी की तलाश में गंगा में घंटों बाद भी एसडीआरएफ की टीम को कोई सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि वेदांत घाट से बैराज तक मासूम की तलाश की गई। बावजूद, एसडीआरएफ को उसका कुछ पता नहीं चला है। मासूम की तलाश के लिए सोमवार को एकबार फिर से गंगा में सर्च किया जाएगा।