कौड़िया ईको ट्रेल पर लें अब बाइकिंग का मजा
वनमंत्री सुबोध उनियाल ने किया विधिवत शुभारंभ, युवाओं के लिए बन रही कार्ययोजना
नई टिहरी। विश्व साइकिल दिवस पर वनमंत्री सुबोध उनियाल ने काणाताल में कौड़िया ईको ट्रेल के शुभारंभ किया। साथ ही ट्रेल पर साइकिलिंग के लिए युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि ट्रेल से जहां ईका टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, वहीं सैलानियों के आकर्षण से वन विभाग को की आमदनी भी बढ़ेगी।
चंबा-मसूरी रोड पर स्थित कौड़िया ईको ट्रेल के शुभारंभ पर उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर वन विभाग जनसहभागिता वाली योजनाओं को जमीन पर उतारने के प्रयास करेगा। ताकि वन महकमे और आम लोगों के बीच की दूरियों को कम किया जा सके। कहा कि इसके लिए सोसायटी बोर्ड का गठन भी किया जाएगा। साथ ही अधूरे पड़े गेस्ट हाउसों का निर्माण भी पूरा किया जाएगा।
वनमंत्री ने कहा कि देशभर के पर्यटक धनोल्टी और काणाताल में आते हैं। इसलिए यहां विभाग साहसिक खेलों को विकसित करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही युवाओं को पर्यटन से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए एक कार्ययोजना भी बन रही है।
मौके पर प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, डीएफओ वीके सिंह, विनोद रतूड़ी, सुनीता देवी, शिवानीर बिष्ट, रेंजर आशीष डिमरी आदि मौजूद रहे।
ईको ट्रेल पर यह सुविधाएं
कौड़िया के घने देवदार के जंगलों में सैलानी अब माउंटेन बाइकिंग का रोमांच ले सकेंगे। ऋषिकेश से 80 किमी दूर इस क्षेत्र में वर्षभर मौसम सुहाना रहता है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अब तक जंगल सफारी की सुविधा थी। अब उन्हें माउंटेन बाइकिंग की सुविधा भी मिल सकेगी। यहां पर दो ट्रैक बनाए गए हैं। फिलहाल छह किमी के ट्रैक के लिए 600 रुपये और डेढ़ किमी के ट्रैक के लिए 300 रुपये फीस है। साथ ही यहां पर 12 साइकिलें मौजूद हैं।