देहरादून। युवती ने पहले अपने हाथ की नस काटी और फिर खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौके से किसी सुसाइड नोट के मिलने की सूचना नहीं है।
आईएसबीटी चौकी इंचार्ज ओमवीर चौधरी के अनुसार रविवार शाम यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कलां में एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पता लगा कि श्रेया मलिक (19) ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।
बताया कि युवती के हाथ में किसी धारदार वस्तु से कट के निशान थे। संभवतः युवती ने पहले अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की, इसके बाद फांसी लगाई।
चौकी इंचार्ज ओमवीर चौधरी के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि स्कूटी की बैटरी खराब होने को लेकर युवती की परिजनों से मामूली कहासुनी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।