उत्तराखंड

Breaking News: दून को मिलेगी ट्रैफिक की समस्या से निजात, सर्वे की अनुमति

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की कई परियोजनाओं पर चर्चा

नई दिल्ली/देहरादून। देहरादून शहर की यातायात समस्या को दूर करने के मद्देनजर रिंग रोड के निर्माण के लिए फिजिबिलिटी सर्वे की अनुमति मिल गई है। इसके अलावा हाईवे पर करीब 1100 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क, फल व सब्जी पार्क और आढ़त बाजार की दिशा में भी कदम आगे बढ़े हैं।

यह बात सोमवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ बैठक में सामने आई। सीएम ने केंद्रीय मंत्री के सामने विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा कर स्वीकृति मांगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ऑल वेदर रोड के काम में तेजी लाने की जरूरत बताई।

बैठक में देहरादून शहर को अत्यधिक यातायात और भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड के निर्माण का फिजिबिल्टी सर्वे करने की स्वीकृति दी गई। केंद्रीय मंत्री ने हाईवे पर लगभग 1100 एकड़ भूमि पर लाजिस्टिक पार्क, फल एवं सब्जी पार्क और आढ़त बाजार के लिए प्रस्ताव दिया। कहा कि राज्य सरकार के जमीन देने पर निर्माण की लागत को केन्द्र सरकार वहन करेगी।

इसबीच नजीबाबाद-अफजलगढ़ बाईपास (लंबाई 42.50 किमी.), मझौला से खटीमा चार लेन सडक मार्ग, सितारगंज-टनकरपुर मोटर मार्ग को चार लेन बनाने और पिथौरागढ-अस्कोट मोटर मार्ग को ऑल वेदर परियोजना की तर्ज पर स्वीकृत के लिए सहमति बनी। वहीं, नेशनल हाईवे के निर्माण से अधिग्रहित भूमि के ऊपर और नीचे भवनों और अन्य संरचनाओं की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा करने की सहमति भी दी गई।

इसके अलावा सीएम और केंद्रीय मंत्री की मुलाकात में अप्रैल 2023 में देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार के आयोजन पर भी सहमति मिली है। जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त टनल मार्गों के निर्माण पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे।

बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, अपर सचिव अमित घोष, प्रमुख सचिव उत्तराखंड आरके सुधांशु समेत केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button