Dehradun: डीएम ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
जनसुनवाई में आई 76 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण
Public Hearing: देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के के साथ ही संबंधित व्यक्ति को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों से शिकायतों के निराकरण के लिए आपस में समन्वय स्थापित करने को भी कहा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द निराकरण के निर्देश के साथ भेज दिया गया है।
जनसुनवाई में अतिक्रमण, भूमि कब्जा, भूमि खरीद-फरोख्त पर रोक, अवैध निर्माण ध्वस्तिकरण, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, भरण-पोषण, फुटपाथ पार्किंग, शराब लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, पिशंन, ऑक्सोटाइसिन इंजेक्शन पर रोक, जन्म प्रमाणपत्र, जल भराव, पीएम आवास योजना आदि शिकायतें आई।
डीएम ने जांच से संबंधित शिकायतों का एक महीने में निस्तारण करने को कहा। साथ ही एक से अधिक विभागों से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को चालान तक सीमित रहने की बजाए नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को भी निर्देशित किया।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम सदर एवं मसूरी नरेश चन्द दुर्गापाल के अलावा वर्चुअल तौर पर एसडीएम ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार और डोईवाला युक्ता मिश्रा मौजुद रहे।