टिहरी। जनपद के घनसाली विकास खंड अंतर्गत जाख नैलचामी में नदी पार करते समय एक महिला की बहने गई। एसडीआरएफ ने घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी. दूर महिला का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक दोपहर में जाख नैलचामी निवासी महिला लीला देवी (32) एक अन्य महिला के साथ खेतों में गुड़ाई के लिए गई थी। एक खेत में काम निपटाने के बाद दोनों महिलाएं नदी पार कर दूसरे खेतों में जा रही थी। इसी बीच लीला का पांव फिसलने से वह बहने लगी। साथ ही महिला ने शोर मचाया, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था।
इसके बाद दूसरी महिला ने कुछ दूर मौजूद लोगों को हादसे की जानकारी दी। सूचना के बाद घनसाली से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सर्च ऑपरेशन के दौरान हादसे की शिकार महिला का शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी. दूर मिला। बताया जा रहा है कि पहाड़ों में भारी बारिश के चलते इनदिनों इस क्षेत्र में बहने वाले नदी नाले उफान पर हैं।
घनसाली पुलिस के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।