
Uttarakhand में Corona एकबार फिर से सक्रिय दिख रहा है। हर दिन आंकड़ा बढ़त पर है। आज प्रदेश में 259 केस सामने आए हैं। हालांकि आज संक्रमण के कारण किसी की मौत की खबर नहीं है। लेकिन शहरों में भीड़भाड़ और लोगों के लापरवाह व्यवहार के चलते कोरोना संक्रमण हावी हो रहा हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक उत्तराखंड में आज कोरोना के 259 केस सामने आए। प्रदेश में एक्टिव केस अब 506 पहुंच गए हैं। आज सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में मिले हैं। बताया जा रहा है कि नैनीताल जनपद में 91 मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर देहरादून रहा। यहां 77 मामले मिले।
उधर, कोरोना के मामले उधमसिंह नगर में 34, पौड़ी गढ़वाल में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 5 और अल्मोड़ा में 1 केस सामने आया।
उधर, सीएम उत्तराखंड ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य महकमे और सरकार ने लोगों से गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है।