सत्य साई अस्पताल ने मनाया 300 बच्चों का जन्मोत्सव

रायवाला/ऋषिकेश। श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में अब तक 300 शिशुओं जन्म पर उनका जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने अस्पताल की सेवाओं की सराहना की।
शुक्रवार को श्री सत्य साई संजीवन अस्पताल में बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने किया। कहा कि अस्पताल द्वारा गर्भवती महिलाओं को बेहतर मेडिकल सेवाओं के साथ निःशुल्क प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराना क्षेत्रवासियों के लिए एक सौगात है।
कार्यक्रम में सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन की निदेशक कुसुम कंडवाल भट्ट ने कहा कि अस्पताल की सेवाएं ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं व शिशुओं के लिए वरदान से कम नहीं है।
इस अवसर पर अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रणती दास, डॉ. अंजली नाथ, डॉ. ऋतु, प्रबंधक उषा रतूड़ी, सहायक प्रबंधक भूपति मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, प्रो. सच्चिदानंद तिवारी, अनीता कंसवाल, नीलम, पूजा देवरानी आदि मौजूद रहे।