
रायवाला। भाजपा के पिछड़ा वर्ग जाति सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा परिवारवाद, जातिवाद, वंशवाद की राजनीति नहीं करती है। भाजपा केवल विकासवाद और सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। कहा कि 2022 में भी उत्तरखंड में प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी सत्ता में आएगी।
रविवार को रायवाला स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस दौरान निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के कई आयाम तय किए गए हैं। पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर पिछड़ी जाति को सम्मानित किया है। सरकार और संगठन में पिछड़ा वर्ग को विशेष भागीदारी मिली है।
वहीं, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भाजपा की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी समाज के लोगों को मिल रहा है। जिनमें किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, अन्नपूर्णा योजना, मुफ्त राशन वितरण, आयुष्मान योजना समेत कई लोक कल्याण की योजनाएं शामिल हैं।
सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं, मोर्चा के महामंत्री किरण चौधरी, प्रदेश महामंत्री मनोज पाल प्रदेश मंत्री भरत लाल, रामपाल सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष राम बहादुर क्षेत्री, कार्यक्रम संयोजक सत्यपाल सैनी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, जिपंस दिव्या बेलवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, रविंद्र कश्यप, प्रवेश कुमार, जितेंद्र पोखरियाल, संजय शास्त्री आदि मौजूद थे।