
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। एम्स रायबरेली के कार्यकारी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने एम्स ऋषिकेश में बतौर निदेशक अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही अधिकारियों से संस्थान के कामकाज का ब्यौरा तलब किया। इससे पूर्व संस्थान में उनका स्वागत किया गया।
सोमवार को प्रो. अरविंद राजवंशी एम्स संस्थान पहुंचे। संस्थान में उनका अधिकारियों, फैकल्टी सदस्यों और चिकित्सकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के अधिकारियों, फैक्लटी औ चिकित्सकों से मिलकर एम्स के मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इसी महीने 13 सितंबर को निदेशक प्रो. रविकांत के सेवानिवृत होने के बाद रायबरेली के कार्यकारी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी को एम्स ऋषिकेश का अतरिक्त कार्यभार सौंपा गया। प्रो. राजवंशी वर्ष 2007 से 2019 तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, चंडीगढ़ के प्रभारी प्रोफेसर और मार्च 2020 तक पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के डीन (अनुसंधान) और डीन (अकादमिक) भी रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता समेत अन्य संकाय सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।