ओंकारेश्वर मंदिर में विराजित हुए ‘बाबा केदार’
शीतकालीन छह महीने ऊखीमठ में ही होंगी बाबा की नित्य पूजाएं और दर्शन

Kedarnath Yatra 2022: बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आज ऊखीमठ स्थित शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच कर विराजित हुई। अगले छह महीने बाबा की यहीं पर पूजा अर्चना और दर्शन होंगे। शनिवार को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर डोली के आगमन पर बाबा के जयकारों से गूंज उठा।
भाई दूज के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव विग्रह डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान किया था, जो कि विभिन्न पड़ावों पर भक्तों को दर्शन देने और रात्रि प्रवास के बाद शनिवार को ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची। जहां मंदिर की एक परिक्रमा के बाद बाबा की पंचमुखी भोगमूर्ति को गद्दीस्थल में विराजित किया गया। शीतकाल में यहीं पर बाबा की नित्य पूजाएं संपन्न की जाएंगी।
विभिन्न पड़ावों पर उत्सव डोली का भक्तों ने मांगलिक गीतों, फूल मालाओं और अक्षत आदि से भव्य स्वागत किया। ओंकारेश्वर मंदिर में डोली के आगमन पर बम-बम भोले और जय बाबा केदारनाथ के जयकारों से समूचा वातावरण शिवमय हो गया। यहां सेना के बैंड की धुनों पर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का स्वागत किया।