सरहद पार छाएगा जुबिन के गीतों लाइव जादू

दिलकश आवाज के बल पर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का युवाओं के दिलों पर राज हैं। इसबार उनके सरहद पार के फैंस लिए भी खुशखबरी है। जुबिन पहली बार दुबई में लाइव कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं।
इनदिनों जुबिन मुंबई में इसी तैयारी में जुटे हैं। उनके फैंस को दुबई (Dubai) में ‘बावरा मन’, ‘काबिल हूं’, ‘जिंदगी कुछ तो बता’ जैसे कई चर्चित गीत लाइव सुनने को मिलेंगे।
दुबई में पहली बार लाइव कॉन्सर्ट को लेकर जुबिन का उत्साह चरम पर है। कहते हैं कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) का वक्त हर किसी के लिए खासा मुश्किलों भरा रहा है। मैं संगीत के जरिए किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकूं किसी को खुशी दे सकूं ये बड़ी बात होगी।
जुबिन कहते हैं संगीत में बुरे वक्त की यादों से निकालने की ताकत है। दुबई में कोरोना के बीच लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कोशिश रहेगी कि पूरी सावधानी बरती जाए।