शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने हर वायदे को सरकार बनने के बाद धरातल पर उतारेगी। उस पर विश्वास किया जाना चाहिए। आप ने दिल्ली में ऐसा कर दिखाया है।
डॉ. नेगी ने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक जो भी चुनावी वायदे किए हैं, उन्हें उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर शतप्रतिशत पूरा किया जाएगा। कहा कि रोजगार हो या पलायन दोनों ही मसलों पर भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह करती रही है। युवाओं को दोनों ने ही छला है।
नेगी ने कहा कि पार्टी ने रोजगार को लेकर रोड मैप तैयार किया है। उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देकर न सिर्फ पलायन रुकेगा साथ ही रिर्वस पलायन का रास्ता भी खुलेगा। पार्टी ने जॉब पोर्टल तैयार करने के साथ ही छह महीने में 1 लाख नौकरियां देने का वायदा किया है। रोजगार और पलायन मंत्रालय बनने से युवाओं को जॉब तलाशने में मदद मिलेगी। रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता उन्हें आर्थिक सहारा देगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की बदहाली के कारणों से वाकिफ है। सरकार बनने पर उसका फोकस राज्य की बेहतरी के लिए काम करने पर रहेगा। इसीलिए पार्टी सुप्रीमो ने उत्तराखंड में निजी और सरकारी क्षेत्र की 80 प्रतिशत नौकरियों पर यहां के युवाओं को हक देने की बात कही है। उन्होंने आमजन से पार्टी से जुड़ने की अपील की है।