
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) संक्रमितों मरीजों की संख्या 3200 पहुंच गई है। अकेले देहरादून जनपद में ही 1030 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 3 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि 676 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 12349 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक 1030 मामले सामने आए। जबकि नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंह नगर में 432, अल्मोड़ा में 165, पौड़ी गढवाल में 131, टिहरी गढ़वाल में 112 संक्रमित मिले। वहीं बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, पिथौरागढ़ में 58, रूद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी में 62 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
प्रदेश में हरदिन बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं हमारा भी आपसे अनुरोध है कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कर खुद के साथ अन्य लोगों को सावधानी बरतने की अपील करें।