शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। देवभूमि के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियासी तौर पर उत्तराखंड सरकार के लिए एक नया टारगेट सेट कर गए। बोले- जब राज्य 25 साल पूरे करेगा तो वह नई ऊंचाईयों पर होगा। इसके लिए अभी से जुटना होगा। डबल इंजन उत्तराखंड को इस बुलंदी पर ले जाएगा।
एम्स में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सियासी बैटिंग से भी नहीं चूके। एक तरफ उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई, दूसरी तरफ उन्हें एक नया टारगेट भी सौंपा। बोले- हम देवभूमि को दशकों की उपेक्षा से बाहर निकालने का ईमानदारी, गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनने से वीरान गांव आबाद होने लगे हैं। इससे पर्यटन, तीर्थाटन और उद्योगों के साथ युवाओं के लिए भी नए अवसर खुलने वाले हैं।
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड में युवा ऊर्जा से भरपूर उत्साही टीम है। कुछ सालों में उत्तराखंड प्रदेश 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा, तब जिस ऊचांई पर होगा यह तय करने के लिए जुट जाने का यही समय है। केंद्र नई टीम को पूरी मदद दे रही है। केद्र व राज्य सरकार के साझा प्रयास लोगों के सपनों को पूरा कर रहे हैं। डबल इंजन उत्तराखंड को नई बुलंदी देने वाला।
इस दौरान उन्होंने ऑलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, एयर कनेक्टिविटी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार, जल जीवन मिशन, वन रैंक वन पेंशन, दिल्ली में वार मैमोरियल को बतौर उपलब्धी पेश किया। तो साथ ही सीएम धामी के उत्साह और ऊर्जावान नेतृत्व की सराहना भी की।
उत्तराखंड के सैनिक देश की आन बान शान
उत्तराखंड के सैनिकों की भूमिका पर पीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड के सैनिकों की बड़ी भूमिका है। यहा का बेटे और बेटियां भारतीय सुरक्षा बलों की आन, बान, शान हैं। हम सैनिकों के हितों के लिए गंभीरता से काम कर रह हैं। बैटल कैजुअल्टी वेलफेयर फंड का लाभ आर्मी के साथ नौसेना और वायुसेना के शहीदों को भी सुनिश्चित किया गया है। 40 साल पुराने जीसीओ और रैंक की पदोन्नति के मामले को सुलझा दिया है। पेंशन भुगतान के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं।