
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तम्भ पर काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा। उन्होंने मौन प्रदर्शन के दौरान पीएम से लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या पर माफी मांगने को कहा।
गुरूवार को महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित धरने में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। कहा कि पीएम देश की जनता की सुध नहीं लेते और जब कोई पीड़ितों से मिलने जाता है, तो उन्हें अरेस्ट किया जाता है। देश का किसान कई महीनों से आंदोलनरत है। लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को केंद्र में मंत्री का बेटा कार से कुचलता है, जिसपर न तो पीएम माफी मांगते हैं और न ही मंत्री पर कोई एक्शन होता है।
कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने मांग उठाई कि पीएम देश के किसानों से माफ़ी मांगे और मंत्री को बर्खास्त कर उसके बेटे व उसके साथियों को फांसी की सजा दिलाएं।
प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, डा. केएस राणा, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल सिंह रावत, विमला रावत, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, सरोज देवराडी, मधु जोशी, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, जितेंद्र पाल पाठी आदि मौजूद थे।