गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर भेज रेस्क्यू सेंटर
छिद्दरवाला क्षेत्र में था कई दिनों से सक्रिय, ग्रामीणों को मिली राहत
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। छिद्दरवाला एरिया में दहशत की वजह बने गुलदार को राजाजी पार्क प्रशासन और वन विभाग बड़कोट रेंज की टीम ने काबू कर लिया है। गुलदार को टै्रंकुलाइज करने के बाद चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। गुलदार के सिर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पिछले काफी दिनों से एक गुलदार राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क से निकलकर छिद्दरवाला, साहबनगर, नबाबवाला, तीनपानी और नेपालीफार्म के आसपास सक्रिय देखा गया। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पार्क प्रशासन की मोतीचूर रेंज और वन विभाग बड़कोट रेंज ने संयुक्त ऑपरेशन को टीम तैयार की।
रविवार को टीम ने रविवार को गुलदार की तलाश के लिए कॉम्बिंग शुरू की। करीब 3 बजे नवाबवाला में झाड़ियों के पास उसके पंजों के निशान मिले। जिसके बाद टीम ने मोर्चा संभाला। उसके दिखते ही टीम में शामिल डॉऋ अमित ध्यानी ने उसे ट्रैकुलाइज कर दिया।
बड़कोट के रेंजर धीरज रावत ने बताया कि गुलदार को पिंजरे में चिड़ियापुर रेसक्यू सेंटर भेजा गया है। बताया कि उसके सिर में चोट के निशान हैं। संभवतः वह आपसी संघर्ष में गुलदार जख्मी हुआ है। रेस्क्यू टीम में वन दरोगा महेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षी विक्रम पुंडीर, नरेन्द्र सिंह गुसाईं, कृष्णा थापा आदि शामिल थे।
उधर, गुलदार के पकडे जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान कमलदीप कौर के प्रतिनिधि बलविंदर सिंह लाल्ला ने बताया की गुलदार को दूसरी जगह भेज जाने से क्षेत्रवासी सुरक्षित हो गए हैं।