उत्तराखंडदेशयुवा

Dream 11 ने ‘ललित’ को बनाया करोड़पति, जीते 2 करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर आधारित Dream 11 फैंटसी गेम क्रिकेट के फैन्स के सपनों को लगातार पंख लगा रहा है। अब Dream 11 ने उत्तराखंड के एक और क्रिकेट प्रेमी को करोड़पति बना दिया है।

जनपद अल्मोड़ा के चुनी भतरोजखान के ललित नैनवाल की Dream 11 में 2 करोड़ की लॉटरी लगी है। ललित को मिली कामयाबी से उसके परिजनों से लेकर क्षेत्र के लोगों तक में खुशी की लहर है।

आईपीएल एक तरफ मैदान पर सुपर फास्ट क्रिकेट के जरिए खेल प्रेमियों को रोमांच का मजा दे रहा है, तो दूसरी तरफ Dream 11 उनपर लगातार धनवर्षा भी कर रहा है। Dream 11 फैंटसी में ही अब तक उत्तराखंड के कई लोग करोड़पति बन चुके हैं।

इसबार चुनी भतरोजखान अल्मोड़ा जिले के ललित नैनवाल ने दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरू के बीच हुए मैच से पहले Dream 11 में ऐसी फैंटसी टीम बनाई कि इसके जरिए उसकी किस्मत के दरवाजे ही खुल गए। ललित ने Dream 11 के गेम में दो करोड़ की धनराशि जीती है।

ललित नैनवाल की इस उपलब्धि पर उसके परिजन और क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं। वहीं Dream 11 फैंटसी गेम खेल रहे क्रिकेट प्रेमियों को भी खुद के करोड़पति बनने की आस और प्रबल हो चली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button