Car Accident: टिहरी गढ़वाल। गजा-चाका मोटरमार्ग पर एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने की खबर है। हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें 108 आपात सेवा के जरिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 5 बजे मैधार से पोखरी आते समय गजा- चाका मोटर मार्ग पर ऑल्टो कार संख्या यूके 12 एफ 4882 मातृछाया के पास पंगारी खाला में अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में गिर गई। सूचना पर राजस्व पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार सवार घायलों को खाई से बाहर निकाला। कार में दो ही लोग सवार बताए जा रहे हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल पूरण सिंह असवाल (35) पुत्र मूसा सिंह और राजू सजवाण (25) पुत्र स्व. गोविंद सिंह दोनों निवासी मैधार पट्टी क्वीली तहसील गजा को आपात 108 सेवा से उपचार के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी नई टिहरी भेजा गया है। बचाव दल में कानूनगो भजन सिंह कैंतूरा, राजस्व उपनिरीक्षक गजा प्रवीण जेठूड़ी और होमगार्ड शामिल थे।